हाल ही में ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है, जिसके तहत एचटीसी ने अपना नया डिजायर 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसे बिक्री के लिए नवम्बर में उपलब्ध करवाया जायेगा. अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नही दी गयी है. किन्तु इस बारे में जल्दी ही खुलासा हो सकता है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5-इंच HD डिस्प्ले के साथ 1.6 GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया है. इसी के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ भी दिया गया है. वही 3GB RAM के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. LED फ्लैश के साथ इसमें ƒ/2.2 एपर्चर से लैस13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ 2700 mAh बैटरी दी गयी है. अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्यूल सिम, 4G स्मार्टफोन में WiFi (802.11 b/g/n) ड्यूल-बैंड, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS -AGPS/ GLONASS और एक माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है.
Obi वर्ल्डफोन ने लांच किया 5 इंच डिस्प्ले वाला S507 स्मार्टफोन