हाल ही में विश्व कि मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Obi वर्ल्डफोन ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है, जिसके तहत कंपनी द्वारा वर्ल्डफोन S507 स्मार्टफोन लांच कर दिया गया है. इसकी कीमत करीब 8976 रुपए है. स्थानीय बाजार में बिक्री के लिए आने के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गयी है.
इसके स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो इसमें 5 इंच की एच.डी डिस्प्ले के साथ 1.5 GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. वही और 2 जीबी रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे बढाकर 32GB किया जा सकता है.
कैमरे कि बात करे तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP का रियर व selfies और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 mAh कि बैटरी के साथ डुयल सिम में 4G, वाई-फाई (802.11 b/g/n) डुयल बैंड, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस-ए.जी.पी.एस/ GLONASS, माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए है.