ठण्ड में गिरते बालों को रोके

ठण्ड में गिरते बालों को रोके
Share:

ठण्ड के दिनों में सिर में रूसी की समस्या रहती हैं जिसके चलते बाल भी गिरने लगते हैं. इसके अतिरिक्त ठण्ड में सिर की अच्छे से सफाई भी नहीं हो पाती जिसके चलते घर के फर्श पर, बाथरूम में और कंघी में बालों का ढेर लग जाता हैं. यदि आप  इन बालों का गिरना रोकना चाहते हैं तो यह टिप्स जरूर अपनाए. 

1. मिट्टी के बर्तन मेें रात्रि को त्रिफला 50 ग्राम लेकर एक किलो जल में भिगों दें. सुबह उस जल से सिर धोएँ. 10 मिनट तक यह त्रिफला जल लगा रहने दें. बाद में सादे जल से सिर साफ कर लें.

2. बालों के झरने पर बहेड़े की गिरी (अन्दर की गुठली) का तेल अत्यन्त गुणकारी होता हैं. 5 किलो गिरी में लगभग १/2 एक किलों तेल निकल आता है. लगातार, धीरे धीरे मलने से एक माह में ही बालों का झड़ना रूक जाता है. 

3. आँवला 100 ग्राम सूखा हुआ, मुलतानी मिट्टी 200 ग्राम रीठा के छिलके 100 ग्राम, शिकाकाई १०० ग्राम इन सभी को पीस कर एक बर्तन में भर ले. इसकी दो चम्मच मात्र लेकर 250 ग्राम पानी में रात्रि को भिगोकर रख दे. अब प्रात: इसे बालों में लगा कर बाल धो ले. 

4. सोते समय सूखा नमक पिसा हुआ सिर में मलने से बालों की फूसी डेन्ड्रिफ सड़न आदि बन्द हो जाते हैं. 

5. नारियल का तेल में नींबू का रस निचोड़ कर बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करें. बाल मजबूत होंगे.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -