इस तरीके की मदद से Google Assistant के जवाब को करें साइलेंट
इस तरीके की मदद से Google Assistant के जवाब को करें साइलेंट
Share:

दुनिया का लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल का टूल Google Assistant वॉइस कमांड से गूगल सर्च और फोन को ऑपरेट करने की सुविधा देता है. यूजर के कमांड देने के बाद असिस्टेंट उस कमांड को समझ कर जवाब देता है. गूगल असिस्टेंट द्वारा दिए गए जवाब का ऑडियो फोन के स्पीकर से बाहर आता है. अगर आप घर में हों तो इसमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन किसी मीटिंग में गूगल असिस्टेंट का रिस्पॉन्स काफी डिस्टर्बेंस पैदा कर सकता है और रूम में बैठे सभी लोग सुन भी सकते हैं.अगर आप नहीं चाहते कि गूगल असिस्टेंट का जवाब आपके अलावा कोई और सुने तो इसके लिए गूगल ने इसमें एक नया फीचर दिया है. इस फीचर को ऐक्टिवेट कर आप गूगल असिस्टेंट को साइलेंट कर सकते हैं. आइए जानते इसके फीचर विस्तार से 

गूगल असिस्टेंट को करें ऐक्सेस : सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन को लॉन्ग प्रेस गूगल असिस्टेंट को ऐक्सेस करें. गूगल असिस्टेंट को ऐक्सेस करने के लिए आप OK Gogle भी बोल सकते हैं.

आइकन पर क्लिक करें : ओके गूगल बोलने पर जो विंडो खुलेगा वहां आपको नीचे दाईं तरफ एक ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करें.

प्रोफाइल में जाएं : इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में ऊपर दाईं तरफ मौजूद अपनो फोटो आइकन पर टैप करना है.

सेंटिंग में जाएं : फोटो पर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेन्यू में कई ऑप्शन आ जाएंगे. यहां आपको सेटिंग्स में जाना है.

असिस्टेंट में जाएं : सेटिंग में एंटर करने पर दिए गए कई ऑप्शन्स में से असिस्टेंट को सिलेक्ट करें.

स्पीच ऑप्शन में जाएं : यहां आपको 'Voice and Speech' ऑप्शन में दिए गए 'Speech Output' पर टैप करना है.

करें सिलेक्ट : स्पीच आउटपुट पर क्लिक करते ही आपको 'On' और 'Hands-free only' का ऑप्शन मिलेगा. गूगल असिस्टेंट को साइलेंट करने के लिए आपको हैंड्स-फ्री को सिलेक्ट करना है.

नीचे स्क्रॉल करें : असिस्टेंट डिवाइस ऑप्शन में जाकर नीचे स्क्रॉल करते हुए 'Phone' में जाएं.

भारत में Infinix Hot 8 जल्द होगा लॉन्च, जानिए कीमत

OnePlus 7T स्मार्टफोन यूजर्स के लिए होगा खास, दमदार बैटरी से होगा लैस

Motorola का ये हॉट सेल्लिंग स्मार्टफोन Flipkart पर सेल में होगा उपलब्ध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -