260 पारियां खेलने के बाद इस क्रिकेट दिग्गज ने बनाये सबसे ज्यादा रन
260 पारियां खेलने के बाद इस क्रिकेट दिग्गज ने बनाये सबसे ज्यादा रन
Share:

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चेन्नई वनडे में कमाल की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 65वां अर्धशतक जमा लिया. ऐसा करते ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 अर्धशतक जमाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए. धोनी ने अबतक वनडे क्रिकेट में 260 पारियां खेली है और कुल 9737 रन बना लिए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि धोनी जल्द ही 10000 वनडे रन का आंकड़ा छू लेगेंं. ऐसे में जानते हैं वनडे में 260 पारियां खेलने के बाद किस दिग्गज ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन.

सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं तो साथ ही अपने वनडे करियर के 260वें पारी तक सचिन ने 10000 रन पूरे कर लिए थे. अपने वनडे करियर के 260 पारी तक सचिन ने 10167 रन बना लिए थे.

सौरव गांगुली- महान दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर के 260 पारी के दौरान 9945 रन बना लिए थे. सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में कुल 300 पारी खेली और इस दौरान कुल 11363 रन बनानें में सफलता पाई थी.

धोनी- भारत के महान कप्तान में से एक धोनी ने कमाल करते हुए इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने अबतक 260 वनडे पारियां खेली है और 9737 रन बना लिए हैं. आने वाले समय में धोनी के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज होने वाले हैं.

रिकी पोटिंग- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के नाम 260 वनडे पारियों के समय 9670 रन दर्ज थे. रिकी पोटिंग ने अपने वनडे करियर में कुल 365 पारियां खेली और कुल 13704 रन बनानें में सफल रहे थे.

ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने वनडे करियर के 260 वनडे पारी तक 9556 रन बना लिए थे. लारा ने अपने वनडे करियर में कुल 289 पारियां खेली और 10405 रन बनानें में कामयाबी पाई थी.

धोनी को मिलेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान - BCCI

टीम में वापसी के लिए युवी कर रहे है कड़ी मेहनत - शबनम सिंह

PKL - पुणेरी पल्टन ने हरियाणा स्टीलर्स को दी 37-25 से मात

श्रीलंका की वर्ल्डकप 2019 में सीधी एंट्री

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -