चेहरे से पिम्पल को आसानी से गायब करने के लिए अपनाये ये घरेलु टिप्स ...
चेहरे से पिम्पल को आसानी से गायब करने के लिए अपनाये ये घरेलु टिप्स ...
Share:

चेहरे के पिंपल को जाने में करीब 4 से 5 दिन लगते हैं, और जब यह जाते हैं तो चहरे पर एक निशान छोड़ जाते हैं. क्‍या आपने कभी पिंपल को एक दिन में हटाने की सोची है? आप सोंच रही होंगी कि यह कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा आइस क्‍यूब के इस्‍तेमाल से मुमकिन है. चलिये जानते हैं फिर वो तरीके जिनसे यह संभव हो सकता है.

 पहले अपने चेहरे को गरम पानी और फेस वाश से धो लें. पिंपल वाले चेहरे पर कभी भी स्‍क्रब का प्रयोग ना करें वरना पिंपल का पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा.

अब मुल्‍तानी मिट्टी को चंदन पाउडर और नींबू के रस के साथ मिलाएं. इस फेस पैक को 5 मिनट तक के लिये चेहरे पर लगाएं.

पांच मिनट के बाद फ्रिज में से आइस क्‍यूब निकालें और अपने पिंपल पर मसाज करना शुरु कर दें. इसको लगातार रगड़ती रहें भले ही आपकी त्‍वचा सुन्‍न पड़ जाए. इसी तरह से दो आइस क्‍यूब्‍स अपने चेहरे पर घिस डालिये. इसकी ठंडक पिंपल की लालिमा और सूजन को दबा देगी और आपका पिंपल एक ही दिन में गायब हो जाएगा.

अपने चेहरे से पानी को पोंछने के लिये एक साफ कपड़े का प्रयोग करें. आइस क्‍यूब रगड़ते वक्‍त अगर कोई पस पिंपल से निकल भी आए तो उसे तुरंत का तुरंत ही पोछ डालें.

घर पर बेसन से बने फेस पैक के इतने फायदे नहीं जानते होंगे आप ....

पार्लर में बिना पैसे खर्च किये घर बैठे बालो को कर्ल करने के लिए अपनाये ये टिप्स

सर्दियों में हाथो पैरो के रूखेपन को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलु तरीके

घर पर स्किन Brightening और Lightening इफेक्ट्स पाने के लिए अपनाये ये असरदार उपाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -