मधुमक्खी के काटने पर अपनाए यह नुस्खे
मधुमक्खी के काटने पर अपनाए यह नुस्खे
Share:

यदि एक बार मधुमक्खी काट ले तो उस जगह बहुत तेज दर्द और जलन होती हैं. कुछ ही देर में डंक वाली जगह सूज भी जाती हैं. वैसे तो मधुमक्खी का डंक जहरीला होता हैं. लेकिन यदि वक़्त रहते इस डंक को निकाल कर घरेलु उपचार से इसका इलाज कर लिया जाए तो जहर कम किया जा सकता हैं. यदि आपको मधुमक्खी ने काट लिया हैं तो आप यह उपाय अपना सकते हैं. 

1. यदि कोई मधुमक्खी आप को डंक मार दे तो सब से पहला काम उस डंक को निकलने का करे. लेकिन ध्‍यान रहें कि डंक को अपने हाथों से निकालने की कोशिश न करें क्‍योंकि इससे हाथों में जहर फैल सकता है. इसीलिए किसी कार्ड या धातु का प्रयोग कर ही डंक निकालें.

2. यदि मधुमक्खी काट ले तो ठन्डे पानी का उपयोग करना चाहिए. यह बहुत आराम दिलाता हैं. दरअसल ठंडक रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ती है और दर्द और खुजली को सुन कर देती है. इसलिए जब भी मधुमक्खी काटे उस जगह ठंडा पानी या बर्फ को 5 से 10 मिनट तक रखे. 

3. शहद में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होता हैं. इसलिए मधुमक्खी के काटने पर यह उसके डंक से होने वाले असर को काम कर देता हैं. 

4. चूना मधुमक्खी के जहर को शरीर में फैलने से रोकता हैं. इसके उपयोग के लिए चूने को हलके से पानी के साथ मिला कर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को डंक वाली जगह पर 10 मिनट तक रहने दे. 

5. टूथपेस्ट के लैप को डंक वाली जगह पर पूरी तरह से ढक देने से मधुमक्खी के जहर का असर कम हो जाता हैं. आप इस उपाय को दिन में तीन चार बार कर सकते हैं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -