कंगना-शिवसेना विवाद: संजय राउत के खिलाफ भाजपा IT सेल ने दी शिकायत, लगाया ये आरोप
कंगना-शिवसेना विवाद: संजय राउत के खिलाफ भाजपा IT सेल ने दी शिकायत, लगाया ये आरोप
Share:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी खुलकर उतर गई है. हिमाचल प्रदेश भाजपा के आईटी सेल ने कंगना रनौत को लेकर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के खिलाफ शिकायत दी है. भाजपा आईटी सेल ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पुलिस अधीक्षक (SP) को भाजपा आईटी सेल ने शिकायती पत्र सौंपकर संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. प्रदेश भाजपा आईटी सेल के चीफ चेतन बरागटा ने कहा है कि संजय राउत ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

बरागटा ने कहा कि यह असहनीय है. कंगना पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही संजय राउत ने देश के कानून को भी मानने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि जो भारत में रहकर देश के कानून को नहीं मानता, उसे देश में रहने का कोई हक़ नहीं है. भाजपा आईटी सेल ने शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला को वीडियो और कागजी सबूत सौंपते हुए संजय राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

अब शहरों में निकलेंगे मंत्री, देंगे विपक्ष को जवाब

अब बॉलीवुड पर भड़की शिवसेना, कहा- कंगना के बयानों पर 'मौन' क्यों हैं फिल्मी सितारे ?

सुदीक्षा भाटी के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी, कहा- बेटी के नाम पर बनेगा प्रेरणा स्थल और लाइब्रेरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -