कोरोना से रिकवरी रेट में हुआ सुधार,  8800 से अधिक मरीज हुए स्वस्थ - स्वास्थय मंत्रालय
कोरोना से रिकवरी रेट में हुआ सुधार, 8800 से अधिक मरीज हुए स्वस्थ - स्वास्थय मंत्रालय
Share:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 35 हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 1993 मामले बढ़े हैं और 73 की मौत हुई है. इस संक्रमण से मरीजों की रिकवरी दर भी 25.37% हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी दी है. 

उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना के अब तक 35043 मामले दर्ज किए गए हैं. 8889 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 1147 की जान गई है. 25007 मरीजों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की जान गई है. कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए सख्त निगरानी आवश्यक है. देश के सभी जिलों को 3 जोन मे विभाजित किया गया है. सभी को मास्क पहनना चाहिये. फोन मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.  

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य में वापस जाने की इजाजत दे दी है. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के माध्यम से भी फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए निर्देश दिया है. राज्य सरकारें और रेल मंत्रालय ये आवागमन सुनिश्चित करेंगे. 

90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी दवाएं, बस करें इस शासकीय एप का इस्तेमाल

लॉकडाउन में आम आदमी को मिली बड़ी राहत, गैस सिलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट

सोने पर भी पड़ी कोरोना की मार, 11 साल के निचले स्तर पर पहुंची गोल्ड की डिमांड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -