ताइवान की कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनी एचटीसी ने घोषणा की है. बताया गया है कि उनका अगला स्मार्टफोन "दबने " वाला होगा. अर्थात ऐसा स्मार्टफोन जिसके आकार को आप थोड़ा परिवर्तन कर सके है. इस स्मार्टफोन को HTC U नाम दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को 16 मई तक लोगो के बेच पेश किया जायेगा. इस सुचना की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. इस स्मार्टफोन के साथ में एक नंबर भी जुड़ा हुआ है इसे HTC U 11. मीडिया रिपोर्ट की माने तो HTC के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम एचटीसी U 11 हो सकता है. ये स्मार्टफोन एचटीसी 10 का अगला वर्जन हो सकता है. क्योकि इसमें आने वाले फीचर काफी अपडेटेड होगा.
स्मार्टफोन HTC U 11 में कुछ इस तरह के फीचर है जो इस स्मार्टफोन को दुसरो से काफी अलग अलग तरह की क्वालिटी देते है. वैसे HTC स्मार्टफोन अपने आप में परफॉरमेंस और बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
टॉप 5 स्मार्टफ़ोन जिनकी कीमतों में आई है गिरावट
HTC U के साथ देखे गये, ये फीचर्स !
इन पांच स्मार्टफ़ोन्स की कीमतों में आई है गिरावट
HTC Desire 10 Pro vs HTC U Ultra जाने !