मेसी की हैट्रिक लाजवाब, बार्सिलोना ने जीता ख़िताब
मेसी की हैट्रिक लाजवाब, बार्सिलोना ने जीता ख़िताब
Share:

मेड्रिड: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को कल यहां 4-2 से हराकर चार मैच पहले ही 25वां ला लिगा खिताब अपने नाम किया, बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह कोपा डेल रे फाइनल में सेविला को 5-0 से हराया था और इस तरह से अब लीग और कप का ‘डबल’ पूरा किया. उसने रीयाल मैड्रिड से स्पेनिश खिताब हासिल किया और इस प्रक्रिया में डेपोर्टिवो को रेलीगेट भी कर दिया.

बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वेलवेर्डे ने कहा, ‘‘जब लंबे समय से इस खिताब को लक्ष्य बनाकर खेलते हो तो फिर आप कहते हो कि आखिर में हम सफल रहे, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि अगस्त से शुरू हुई इस लीग में हमने हर बाधा को पार करके खिताब जीता.’’ बार्सा को पता था कि उसे ला लिगा में अपने अजेय अभियान को 41 मैचों तक ले जाने और पिछले दस सत्र में सातवां खिताब जीतने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत है, फिलिप कोटिन्हो ने उसे शुरूआती बढ़त दिलाई.

मेस्सी ने 38वें मिनट में अपना पहला गोल दागा लेकिन लुकास पेरेज ने मध्यांतर से पहले डेपोर्टिवो के लिये पहला गोल दागा, तुर्की के विंगर एमरे कोलाक ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल दागकर बार्सा को हैरान कर दिया. मेस्सी ने इसके बाद लुई सुआरेज की मदद से अपना दूसरा गोल किया और फिर हैट्रिक पूरी की, बार्सिलोना ने अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त बना ली है. एटलेटिको को अब केवल तीन मैच खेलने हैं.

क्या पेले और मेरेडोना की जगह ले पाएंगे मेसी और रोनाल्डो ?

वीडियो : स्टार फुटबॉलर मैसी अपने नाम को कराएंगे 'ट्रेडमार्क'

विश्व फुटबाॅल कप में लुकास बिगलिया का खेलना मुश्किल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -