नशेड़ी ड्राइवर ने रेलवे ट्रेक पर दौड़ा दिया ट्रक
नशेड़ी ड्राइवर ने रेलवे ट्रेक पर दौड़ा दिया ट्रक
Share:

रेवाड़ी : शराब का नशा इंसान को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लेता है व उसे कोई सुध नही रहती है की वह क्या कर रहा है. इस खबर में एक शराबी ट्रक ड्राइवर ने नशे में चूर होकर ट्रक को रेलवे ट्रेक पर दौड़ा दिया. हरियाणा के रेवाड़ी में एक ट्रक बेकाबू होकर रेलवे ट्रैक पर आ गया और काफी दूर तक दौड़ता रहा। ड्राइवर नशे के चलते ट्रक को काबू नहीं कर सका। ट्रक के पटरियों पर आने की वजह से रेवाड़ी-दिल्ली रेल रूट सात घंटे तक बंद रहा। बाद में ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया, जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सकी। यह घटना गुरुवार देर रात करीब दो बजे के आसपास झज्जर फ्लाईओवर के नीचे हुई। पुलिस ने अपनी जाँच में बताया की ट्रक ड्राइवर पूरी तरह से नशे में था, जिसकी वजह से वह ट्रक को काबू नहीं कर पाया। 

इस दौरान सीमेंट से भरे ट्रक के पटरी पर आने की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। पहले सीमेंट की बोरी को निकाला गया व फिर ट्रक को ट्रेक पर से हटाने के लिए जयपुर से क्रेन आई तब कही जाकर ट्रक को ट्रेक पर से निकाला गया. इस दौरान वहां लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी. नशेड़ी ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है व उसका होश शुक्रवार सुबह तक भी नही उतरा था. ट्रेनों को शुक्रवार सुबह नौ बजे पुनः आवाजाही के लिए खोला दिया गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -