हरियाणाः हुड्डा के कांग्रेस में भविष्य पर कल हो सकता है फैसला
हरियाणाः हुड्डा के कांग्रेस में भविष्य पर कल हो सकता है फैसला
Share:

चंडीगढ़ः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस में रहेंगे या जाएंगे इसकी अटकलें लंबे समय से चल रही है। अब रहा जा रहा है कि कांग्रेस में उनके भविष्य के फैसला उनके द्वारा गठित 31 सदस्यीय समिति कल यानि 3 सितंबर को करेगी। उनेक नेतृत्व में आगे की लड़ाई किस तरह लड़ी जाएगी इसका फैसला बिट्ठल भाई पटेल हाउस दिल्ली के स्पीकर हाल में बैठक के दौरान होगा। हालांकि अभी हुड्डा कांग्रेस में ही पकड़ मजबूत बनाने व सारे अधिकार अपने पास रखने तथा प्रदेशाध्यक्ष व सीएलपी लीडर का पद भी अपने हाथों में लेने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर दबाव बना रहे हैं।

वह सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं, हालांकि उनकी तरफ से भी अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। कांगेंस विधायक और हुड्डा के निष्ठावान उदयभान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समिति के सभी सदस्यों को बैठक के बारे में अवगत करा दिया है। बैठक में आगे की पूरी रणनीति तैयार की जाएगी कि हुड्डा व उनके समर्थक विधायक, पूर्व विधायक व कांग्रेस से जुड़े नेता कांग्रेस में रहेंगे या फिर अलग राह पकडे़ंगे। विधायक उदयभान का मानना है कि इस बैठक के बाद हरियाणा में एक नया बदलाव होगा। भाजपा के बढ़ते जनाधार पर रोक लगेगी। उन्होंने दावा किया कि हुड्डा के संपर्क में कई बीजेपी विधायक है। हरियाणा में बीजेपी को केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही रोक सकते हैं।

बिहार पहुंची केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम, किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा

बाल-बाल बचे भाजपा सांसद रवि किशन, हो सकता था बड़ा विमान हादसा

तनाव के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक करेंगे भारत-पाक, इस तारीख को होगी मीटिंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -