GOOD NEWS... अगले महीने रिलीज़ होगी ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स- द क्राइम्स ऑफ ग्रिन्डेलवॉल्ड’
GOOD NEWS... अगले महीने रिलीज़ होगी ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स- द क्राइम्स ऑफ ग्रिन्डेलवॉल्ड’
Share:

फैंटास्टिक बीस्ट्स फैंस के लिए हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सूत्रों की माने तो फैंटास्टिक बीस्ट्स फिल्म का सीक्वल ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स- द क्राइम्स ऑफ ग्रिन्डेलवॉल्ड’ अगले महीने रिलीज़ को तैयार है. जी हाँ... जैसे ही फैंस को ये जानकारी मिली तो सभी ओर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.

रिपोर्ट्स की माने तो 16 नवम्बर को फिल्म ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स- द क्राइम्स ऑफ ग्रिन्डेलवॉल्ड' रिलीज हो रही है. फिल्म ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स- द क्राइम्स ऑफ ग्रिन्डेलवॉल्ड’ में मशहूर एक्टर जूड लॉ यंग एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाएंगे. हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज हैरी पॉटर में लीना लवगुड के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस ईवाना लिंच ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'जूड लॉ ‘मैनिप्युलेटिव’ डम्बलडोर के किरदार के लिए एकदम सही हैं और ईवाना जूड को हॉग्वर्ट के हेडमास्टर के रूप में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. '

अगर इवाना के शब्दो में कहे तो 'जूड लॉ डम्बलडोर के कैरेक्टर के लिए परफेक्ट हैं. वो डम्बलडोर की आत्मिक शांति को बहुत अच्छी तरह से निभाएंगे, और उनके मैनिप्युलेटिव साइड को भी.' ईवाना ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि 'डम्बलडोर एक बहुत अच्छे इंसान हैं, वो मैनिप्युलेटिव हैं पर बुरे नहीं हैं. वो सही चीज का साथ देने के लिए लड़ते हैं और लोगो को अपनी तरफ लेकर आना चाहते हैं. फिल्म की दूसरी किश्त इस जादुई दुनिया की गहराई में जाएगी. यह फिल्म उन कई कैरेक्टर्स को और बेहतर दिखाएगी, जिन्हें हम बस सेंकडरी कैरेक्टर मानते हैं या जो लोग कहानी में हॉग्वर्ट चलाते हैं. इस कहानी में कई धमाकेदार चीजें होने वाली है जिसे बाकी फैन्स के देखने तक का मैं इंतजार नही कर सकती.'

इस साल के अंत में 'एवेंजर्स 4' के फैंस को मिलेगा डबल तोहफा

अपने सेक्सी प्राइवेट पार्ट्स के जरिए सभी को मदहोश कर रही ये हसीना

होने वाली सास के इतनी करीब हैं प्रियंका, ये तस्वीर कर रही है सब बयां

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -