प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं
Share:

आज दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में आज आम लोगों से लेकर खास लोग तक बधाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में तमाम नेता से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शामिल हैं। जिन्होंने ट्वीट के जरिए देशवासियों की शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर ट्वीट कर लिखा है- 'सभी देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं।' वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'समस्त देशवासियों को धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।'

इसी के साथ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा है- ''सभी देशवासियों को धन-धान्य, वैभव और खुशियों के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि से सभी के दुखों का नाश करने तथा जीवन में यश, वैभव, समृद्धि तथा आरोग्य की कामना करता हूँ।'' वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है- ''देशभर में सुख-समृद्धि की कामना करता हूँ। धनतेरस के पर्व पर सभी को शुभकामनाएँ!'' इसी के साथ गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने एक ट्वीट कर लिखा है- ''स्वास्थ्य और समृद्धि के पावन पर्व धनतेरस की आप सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। शुभ धनतेरस!''

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा है- ''सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का वास हो।'' इसी के साथ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है- 'पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी जी का वास हो। आप सभी स्वस्थ रहें और ख़ूब तरक्की करें।'

वहीं पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा है- 'धनतेरस पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनायें। आपके परिवार में यह त्यौहार हर्ष और उल्लास लेकर आये, तथा आपका जीवन धन धान्य से पूर्ण करे। आइये, उत्सवों की इस श्रंखला में हम स्वदेशी उत्पाद खरीद कर स्थानीय कारीगरों की खुशियों का हिस्सा बनें, और देश को आत्मनिर्भर बनायें।' इसी के साथ सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी को बधाई देते हुए लिखा है- 'सभी को धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। #Dhanteras' इस तरह तमाम नेताओं ने जनता को धनतेरस की शुभकामनाएं दी हैं।

धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं सोना-चांदी, यहाँ देख ले भाव

जानिए धनतेरस पर कहां इनवेस्ट करने पर होगा लाभ?

चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -