खुद को ज्यादा कूल बनाना है तो इस तरह की रखें बियर्ड
खुद को ज्यादा कूल बनाना है तो इस तरह की रखें बियर्ड
Share:

आज के समय में लड़के बिना बियर्ड के नहीं रहते. इससे वो खुद को कूल बना लेते हैं और स्मार्टनेस के लिए आपको कई तरह के हेयर स्टाइल और बियर्ड स्टाइल अपनाने पड़ते हैं. लड़के अपने आप को स्टाइलिश दिखाने के लिए सबसे ज्यादा जो तरीका काम में ले रहे हैं वो है बियर्ड स्टाइल अपनाकर. आज हम आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए कई तरह की बियर्ड स्टाइल की जानकारी लाए हैं. तो आइये जानते हैं इन बियर्ड स्टाइल के बारे में. 

* शॉर्ट स्टबल बीयर्ड 

अगर आप अपने पैरेंट्स के दबाव में आकर मूंछे या दाढ़ी नहीं रख पा रहे हैं तो आपको ये स्टाइल अपनाना चाहिए. शेव करने के 15 दिन के अंदर की आप शॉर्ट स्टबल बीयर्ड वाला लुक पा सकते हैं. 

* मैस्सी बीयर्ड विद इंपीरियल स्टाइल माउस्टेक 

फिल्म रामलीला में रणवीर सिंह ने इस स्टाइल की शुरुआत की थी. इंपीरियल माउस्टेक के साथ क्लीन शेव आपको आकर्षक बना देगी. अगर आप मैस्सी बीयर्ड पर इंपीरियल माउस्टेक रखते हैं तो ये आपको दूसरों से कुछ अलग लुक देगी. 

* ग्रूम्ड बीयर्ड विद माउस्टेक एंड गोएटी

ये फुल बीयर्ड स्टाइल नहीं है. इसमें बीयर्ड थोड़ी दूरी से शुरु होती है और शुरुआत में इसकी शेप भी बनी होती है. ये बीयर्ड स्टाइल नेकलाइन तक जा सकता है. होंठो के नीचे एक गोएटी और मूंछे इस लुक को हाइलाईट करती हैं. 

* सर्कल बीयर्ड (फ्रेंच स्टाइल)

सभी उम्र के पुरुष ये बीयर्ड स्टाइल अपना सकते हैं. अमिताभ बच्चन ने इस स्टाइल को सबसे ज्यादा लेाकप्रिय बनाया है. जवान लड़कों से लेकर उम्रदराज पुरुष भी इस स्टाइल में बड़े आराम से जंच जाते हैं. 

शादियों में खास दिखने के लिए इस तरह की ड्रेस हैं काफी ट्रेंडिंग

गर्मी के लिए काफी अच्छी है ये ड्रेसेस, देंगी कूल लुक

इस तरह की जूलरी आपके लुक को करेगी कम्पलीट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -