IPL-9 : आज धोनी के सुपरजाइंट्स के खिालफ दहाड़ेंगे रैना के लायंस
IPL-9 : आज धोनी के सुपरजाइंट्स के खिालफ दहाड़ेंगे रैना के लायंस
Share:

आईपीएल के नोवे सीजन की नई टीमें राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने के बाद पहली बार आमने-सामने होगी. पुणे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है तो वही गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना है. कभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंस के ये दो खास दोस्त अब एक दूसरे के विरोधी होंगे.

दोनों टीमों में निलंबित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कई खिलाड़ी शामिल हैं और इनमें कम से कम 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले साल तक एक ही टीम का हिस्सा थे और अब एक दूसरे के खिलाफ खेलैंगे. रैना और धोनी अब विरोधी कप्तानों के रूप में अपनी अपनी टीम के लिए रणनीति लेकर मैदान में उतरेंगे. दोनों ने कहा था कि सीएसके की पीली जर्सी के अलावा किसी और जर्सी में खेलना काफी भावनात्मक है लेकिन उन्होंने दावा किया कि वे अपनी नयी टीमों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

बता दे कि धोनी की कप्तानी वाली पुणे ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स पर जोरदार जीत दर्ज करते हुए 9 विकेट से धुल चटाई थी. हालांकि सुरेश रैना कि कप्तानी वाली लायंस को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज़ करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ी थी. इन दोनों टीमों के बिच यह मैच आज रात 8 बजे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जायेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -