सरकार शहीद जवानों को देगी बस 1 लाख रुपए मुआवजा
सरकार शहीद जवानों को देगी बस 1 लाख रुपए मुआवजा
Share:

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने देश के लिए कुर्बान होने वाले जवानों के लिए एक नया नियम बनाया है। जिसके तहत सरकार शहीदों को केवल 1 लाख रुपए मुआवजा देगी। ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले सेना और अर्ध सैन्य बलों के जवानों के परिजनों को 1 लाख रुपए और यदि जवान अविवाहित हुआ तो उसे मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

जवानों को मुआवजे के नाम पर दी जाने वाली यह रकम विधायकों के दो महीने के वेतन से भी कम है। इतना ही नहीं गुजरात सरकार लाठीचार्ज, फायरिंग या फिर प्राकृतिक आपदा में मरने वाले लोगों को भी 4 लाख रुपए मुआवजा देती है। गुजरात सरकार के गृह विभाग की ओर से तीन फरवरी को जारी नोट में कहा गया है कि किसी जवान के 50 फीसदी से ज्यादा विकलांगता के शिकार होने पर उसे 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

नोट में यह भी कहा गया है कि 1 लाख के अलावा पत्नी को आजीवन या फिर दूसरी शादी तक एक हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। शहीद जवानों के बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर माह 500 रुपए शिक्षा भत्ता देगी। परिजनों को भी 500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। ड्यूटी के दौरान विकलांग होने वाले जवान को 1000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -