जीएसटी लागू होने से मुंबई कंगाल हो जाएगी !
जीएसटी लागू होने से मुंबई कंगाल हो जाएगी !
Share:

नई दिल्ली। कल 8 घंटे की लंबी बहस के बाद गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया। केंद्र व महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने इस पर अपना मत रखते हुए एक बेतुकी बात कही है। शिवसेना का कहना है कि जीएसटी के पास होने से देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई भिखारी हो जाएगी।

उसकी अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ेगा। शिवसेना से सांसद संजय राउत ने जीएसटी पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए ये बातें कही। उन्होने कहा कि आर्थिक राजधानी मुंबई को इससे सबसे अधिक नुकसान होगा। वहां आर्थिक अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। राउत ने बताया कि मुंबई को लगभग 7500 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।

शिवसेना सांसद ने कहा कि मुम्बई शहर के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा पर 3500 करोड़ रूपये खर्च किया जाता है। राउत ने सरकार से मुम्बई में करों की वसूली के लिए विशेषाधिकार देने की मांग की ताकि वह कंगाल होने से बच सके।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -