ग्रीन टीवी चाहता है एक साल में 6 करोड़ दर्शक
ग्रीन टीवी चाहता है एक साल में 6 करोड़ दर्शक
Share:

नई दिल्ली : देश का पहला भारतीय ग्रामीण आबादी के लिए समर्पित निजी चैनल ग्रीन टीवी अब अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाना चाहता है, और इसके लिए चैनल ने एक वर्ष के भीतर 6 करोड़ दर्शकों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि ग्रीन चैनल ने हाल ही में अपने चैनल की पहली वर्षगांठ के दौरान रक्तदान को लेकर एक अभियान की शुरुआत भी की है जिसको ग्रामीणो के लिए तैयार किया गया है और यह भी बता दे कि इसके जरिये ग्रीन टीवी का कहना है कि "जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करें."

टीवी का यह भी कहना है कि यदि हर सामान्य व्यक्ति के द्वारा अपने जीवन में एक बार रक्तदान किया जाता है तो देश में कहीं भी ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी नहीं आएगी. सूत्रों ने बताया है कि अपने सफल प्रथम वर्ष में ग्रीन टीवी में डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा दर्शक बना लिए है. ग्रीन टीवी के सह-संस्थापक और प्रबंद्ध निदेशक जुनैद मेमन का कहना है कि, "वैसे अगर देखा जाये तो शहरी आबादी के लिए करीब 300 से भी ज्यादा चैनल मौजूद है लेकिन फिर भी सुचना और अभिनव प्रयोग से जुडी हुई देश की 70 फीसदी आबादी के लिए यहाँ कोई चैनल काम नहीं कर रहा है. लेकिन अब हमने हमारे लक्ष्य में टीवी नेटवर्क के साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में पहुँच बनने का निर्णय लिया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -