एशियन चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन पहलवानों ने अपने नाम किया 3 मेडल
एशियन चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन पहलवानों ने अपने नाम किया 3 मेडल
Share:

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में मंगलवार को इंडिया ने शानदार शुरुआत की, जब सुनील कुमार सहित 5 ग्रीको रोमन पहलवानों में से तीन ने कांस्य पदक अपने नाम किए। यह दूसरी बार है जब सुनील कुमार ने एशियन चैंपियनशिप में पोडियम पर आ चुके है। जिसके पूर्व  2020 में 87 भारवर्ग में विजेता रहे थे। 

23 साल के खिलाड़ी ने मंगोलिया के बैटबयार लुतबयार के विरुद्ध अपने कांस्य पदक मुकाबले में 5-0 से बढ़त बनाने के उपरांत तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की। सुनील सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान के जलगस्बे बर्दीमुराटोव से भार चुके थे।

वहीं 55 भारवर्ग में अर्जुन हालाकुर्की ने कांस्य प्लेऑफ में दावाबंदी मुंख एर्डी को 10-7 से भी पराजित कर दिया है। अर्जुन ने 2020 के प्रतियोगिता में भी कांस्य अपने नाम कर लिया है। जबकि 63 भारवर्ग में नीरज ने उजबेकिस्तान के इस्लोमजोन बाखर्मोव को 7-4 से हराकर पोडियम फिनिश कर लिया है। हालांकि, 77 भारवर्ग में साजन भनवाल को जापान के कोडाई सकुराब से हार को झेलना पड़ गया है, वहीं प्रेम कुमार 130 भारवर्ग में ईरान के आमिर मोहम्मदाली से हारकर कांस्य पदक हासिल करने से चूक चुके है।

बेटे को खोने के बाद लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोनाल्डो

टेनिस से संन्यास लेने के बाद अब इस गेम को खेलती नज़र आएंगी एश्ले बार्टी

दिल्ली कैपिटल्स के 5 लोगों को हुआ कोरोना, IPL 2022 में BCCI ने लिया बड़ा फैसला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -