राजीव-इंदिरा पर जारी डाक टिकट बंद करने की तैयारी
राजीव-इंदिरा पर जारी डाक टिकट बंद करने की तैयारी
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस मुक्त भारत को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा नेतृत्ववाली एनडीए सरकार ने अब कांग्रेस के दो नेताओं की स्मृतियों पर निशाना साधना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर जारी किए गए डाक टिकट बंद कर दिए हैं। इस दौरान कहा गया है कि ये टिकट आधुनिक भारत के निर्माता शीर्षक की सीरीज में जारी किए गए डाक टिकटों का हिस्सा थे। इन डाक टिकटों को डाक विभाग द्वारा वर्ष 2008 में जारी किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार अंग्रेजी समाचारपत्र में प्रकाशित समाचारों में इन डाक टिकटों को बंद करने का हवाला दिया गया है। इस सीरीज के अंतर्गत अब सरकार राजीव और इंदिरा के डाक टिकटों को बंद कर दिनदयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और राममनोहर लोहिया को लेकर डाक टिकट जारी करने की तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में कई हस्तियों पर डाक टिकट जारी किया गया था, जिनमें स्व. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, डाॅ. आंबेडकर, सत्यजीत रे, होमी भाभा, जेआरडी टाटा और मदर टेरेसा के चित्र शामिल किए गए हैं। मामले में सीवी रमन, रूकमणि देवी आदि के नाम भी शामिल किए गए हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -