हर दिन औसतन 38 KM राजमार्ग बना रही सरकार, बहुत जल्द बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड - सदन में बोले गडकरी
हर दिन औसतन 38 KM राजमार्ग बना रही सरकार, बहुत जल्द बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड - सदन में बोले गडकरी
Share:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अभी औसतन हर दिन करीब 38 किमी सड़क का निर्माण कर रहा है, जिसके बढ़कर 40 किलोमीटर प्रति दिन होने का अनुमान है, जो विश्व रिकार्ड होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। 

बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उच्च सदन में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनका मंत्रालय अभी औसतन करीब 38 किमी प्रति दिन राजमार्ग का निर्माण कर रहा है, जो आने वाले समय में बढ़कर 40 किमी प्रति दिन हो सकता है, जो कि विश्व में रिकार्ड होगा। उन्होंने कहा कि आगे चलकर इसे 45 किमी प्रति दिन करने के लिए हम प्रयासरत हैं। 

गडकरी ने आगे कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आयी थी, उस वक़्त 406 सड़क परियोजनाएं पेंडिंग थीं और उनकी लागत 3.85 लाख करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि वे परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण, आर्थिक समेत विभिन्न समस्याओं की वजह से अटकी हुई थीं किन्तु मोदी सरकार ने उन सभी परियोजनाओं की समीक्षा कर उन्हें वापस शुरू कराया और इस प्रकार बैंकों को तीन लाख करोड़ रुपये की गैर निष्पादित आस्ति (NPA) से बचाया। 

जन समन्वय से सभी कल्याणकारी योजनाएं लागू : शिवराज चौहान

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की सदस्य टीम का झारखंड का दौरा

भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली के अंतर्राष्ट्रीयकरण की तत्काल आवश्यकता: अमिताभ कांत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -