एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार ने ज्वेलरों की हत्या की हैः राहुल
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार ने ज्वेलरों की हत्या की हैः राहुल
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ कई दिनों से ज्वेलर प्रदर्शन कर रहे है। उनके इस प्रदर्शन में अब राहुल भी शरीक हो गए है। ज्वेलर्स से उन्होने कहा कि वो यहां भाषण देने नहीं बल्कि उनके साथ खड़े होने आए है।

राहुल ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी लगाकर सरकार ज्वेलरों की हत्या का प्रबंध किया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीबों, किसानों व मजदूरों की पार्टी है, लेकिन वास्तव में कांग्रेस किसकी पार्टी है। गांधी जी ने कहा था कि देश में जो सबसे कमजोर है, उसके फायदे के लिए काम करो। यही कांग्रेस है।

राहुल ने मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मेक इन इंडिया प्रोग्राम रिलीज हुआ तो मैंने सोचा कि इसमें बब्बर शेर क्यों है, चरखा क्यों नहीं है। मैंने अपने आप से पूछा कि बब्बर शेर के सिंबल के पीछे किसकी शक्ति है।

बाद में मुझे अहसास हुआ यह तो उद्दोगपतियों की मदद के लिए शुरु किया गया है, न कि गरीबों के लिए। बब्बर शेर के पीछे कुछ गिने चुने उद्दोगपतियों की शक्ति है। आम बजट में सोना, हीरा और अन्य कीमती रत्न जड़ित चांदी के आभूषणों पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के सरकार के ऐलान के बाद से ज्वैलर्स हड़ताल पर हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -