सरकार ने पकड़ी 50,000 करोड़ रुपये की अप्रत्यक्ष कर चोरी
सरकार ने पकड़ी 50,000 करोड़ रुपये की अप्रत्यक्ष कर चोरी
Share:

नई दिल्ली : पिछले कुछ सालो के दौरान सरकार के द्वारा 50,000 करोड़ रुपये की अप्रत्यक्ष कर चोरी को पकड़ा गया है. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 21,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय भी सामने आई है. इस मामले में वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए यह बताया है कि पिछले दो वर्षो में काले धन पर कार्रवाई से 3963 करोड़ रुपये के तस्करी के सामान को जब्त किया गया है.

बताया यह भी जा रहा है कि यह आंकड़ा इसके भी पिछले दो साल की अवधि की तुलना में 32 फीसदी ज्यादा है. सरकार ने देश और देश के बाहर कालेधन पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए उपायों को बताते हुए कहा है कि नए कालेधन के कानून को कड़े जुर्माने के प्रावधान के साथ लागू किया गया है.

जबकि इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के पूर्व जज एमबी शाह की अगुआई में एक विशेष जांच टीम का गठन भी किया गया है. बताया जा रह है कि इसके बाद से एसआईटी की कई सिफारिशों को क्रियान्वित करने के काम को भी अंजाम दिया गया है. यहाँ पर 1,466 मामलों में अभियोजन की कार्रवाई को शुरू कर दिया गया है. बता दे कि इससे पिछले दो वर्षो में इस आंकड़े को 1169 पर देखा गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -