अब गूगल प्ले मूवीज पर मिलेगी 4K मूवी
अब गूगल प्ले मूवीज पर मिलेगी 4K मूवी
Share:

नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से गूगल प्ले मूवीज के बारे में खबर आ रही थी की गूगल अपने प्ले मूवीज में एप पर 4K यानि अल्ट्रा एचडी मूवीज लाने वाली है. जिसकी टेस्टिंग की जा रही थी. वही अब खबर यह आयी है की गूगल ने अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध कर दिया है. गूगल ने प्ले मूवीज एप्लीकेशन पर 125 मूवी का ऑफर दिया है. इन मूवीज को यहाँ से खरीदा जा सकता है. साथ ही इन मूवीज को स्ट्रीम करके भी देखा जा सकता है.

गूगल द्वारा दी जा रही 4K यानि अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन विकल्प वाली मूवी किराए पर 7.99 डॉलर (करीब 550 रुपए) इसके अलावा एचडी रिजॉल्यूशन वाली मूवी 2.99 डॉलर (करीब 200 रुपए) में मिलेगी. अगर बात करें खरीदने की तो 4के कंटेंट को 24.99 डॉलर (करीब 1,700 रुपए) जबकि एचडी को 12.99 डॉलर (करीब 900 रुपए) में खरीदा जा सकता है.

खास बात यह ही इस मूवीज को खरीदने के बाद इन्हें क्रोमकास्ट, सोनी ब्राविया एंड्रॉयड टीवी या शाओमी Mi बॉक्स 3 पर स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने ऑफर दिया है की क्रोमकास्ट अल्ट्रा के नए ग्राहक सीमित समय के अंदर पहली 4के यूएचडी मूवी मुफ्त में देख सकेंगे.

 

सावधान : 4G सेवा देने के नाम पर दी जा रही है फर्जी लिंक, चोरी हो सकता है निजी डाटा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -