सोना-चांदी खरीददारों के लिए खुश खबरी
सोना-चांदी खरीददारों के लिए खुश खबरी
Share:

पिछले हफ्ते भारतीय इक्विटी मार्केट की तरह कमोडिटी बाजार में भी बड़ी हलचल देखने को मिली है। घरेलू बाजार में सोना 380 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1225 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है।बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में सोने के भाव गिरकर 11 सप्ताह के निचले स्तर टीके चला गया है। जिसका बाजारपर नकारात्मक असर पड़ा है। कमोडिटी एक्सपर्ट कहते है कि अमेरिका में गैर कृषि क्षेत्र में रोजगार बढ़ने और अमेरिकी फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दर में जल्द इजाफा करने की उम्मीद से डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते सोना-चांदी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क के हाजिर बाजार में सोना 1.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 1170.66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, अमेरिका में सोने का वायदा 2.11 फीसदी गिरकर 1168.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट से दिल्ली में सोने 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 26,950 रुपये और 26,800 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।

गिन्नी के भाव 100 रुपये टूट कर 23,600 रुयये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 37,350 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 70 रुपये टूट कर 37,010 किलो पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक सोने में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके चलते आने वाले एक-दो हफ्ते में सोना 20,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -