भारतीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने-चांदी की कीमतें जारी कर दी गई हैं. नए दामों पर नजर डालें तो सोने एवं चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51958 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़ कर 55785 रुपये पहुंच गए हैं.
ऑफिशियल पोर्टल ibjarates.com के अनुसार, बृहस्पतिवार प्रातः के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51750 रुपये में बिक रहा है, वहीं 916 शुद्धता वाला सोना आज 47594 रुपये का हो गया है. इसके अतिरिक्त 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें बढ़कर 38969 रुपये पर आ गई हैं. वहीं 585 प्योरिटी वाला सोना आज महंगा होकर 30395 रुपये में आ गया है. इसके अतिरिक्त 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55785 रुपये की हो गई है. सोने-चांदी की कीमतों में प्रतिदिन परिवर्तन होता है. आज सोने-चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 328 रुपये महंगा हो गया है, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 327 रुपये, 916 प्योरिटी वाला सोना 301 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 246 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 191 रुपये महंगा हुआ है. वही एक किलो चांदी के दाम की बात करें तो यह आज 561 रुपये महंगी हो गई है.
घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।
झाबुआ आलिराजपुर जिलों में किकोड़े की भरपूर आवक, गुजरात में है इसकी बहुत अधिक मांग
ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब पीते तीन पुलिस कर्मी हुए लाईन अटैच