सोना पहुंचा 31 हजार के पार, तोडा 29 माह का रिकार्ड
सोना पहुंचा 31 हजार के पार, तोडा 29 माह का रिकार्ड
Share:

नई दिल्ली - त्योहारों और विवाह का दौर शुरू होने से पहले ही सोने के दाम ने उछाल भरना शुरू कर दिया है.आभूषण विक्रेताओं और हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 540 रुपये उछलकर 31,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गत 29 माह में पहली बार सोना 31,हजार रुपये के पार निकल गया है.जबकि इसके विपरीत चांदी में मांग कमजोर पड़ने से भाव 220 रुपये नीचे आ गये. हाजिर चांदी 220 रुपये गिरकर 47,080 रुपये किलो रह गई.

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है, क्योंकि डालर की विनिमय दर कमजोर पड़ी है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम रहने की वजह से निवेशकों का सोने की तरफ रुझान बढ़ा है.

बता दें कि वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में कल सोना 1.2 प्रतिशत बढ़कर 1,357.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस महीने विदेशों में सोने का भाव 2.8 प्रतिशत चढ़ चुका है. व्यापारियों के अनुसार आभूषण और जेवरातों के लिये हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बाद आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ी है. इससे कीमती धातुओं की मूल्य वृद्धि को समर्थन मिला है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -