चार महीने बाद 30 हजार पार पहुंचा सोना
चार महीने बाद 30 हजार पार पहुंचा सोना
Share:

नई दिल्ली : वैश्विक संकेतों और शादियों के सीजन के कारण सराफा व्यापारियों की तरफ से खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतें चार महीने के शीर्ष पर पहुंच गईं. शनिवार को सोना 325 रुपए चढ़कर 30,175 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. इससे पहले 18 अक्टूबर, 2016 को सोने ने 30,325 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर छुआ था. उधर चांदी में भी तेजी देखी जा रही है.

बता दें कि सोने के भाव बढ़ने के पीछे बुलियन व्यापारियों का कहना है कि डॉलर में कमजोरी से सुरक्षित स्वर्ग के तौर पर सोने के निवेश में मांग बढ़ी है, जिससे वैश्विक बाजार में सोने में तेजी देखने को मिल रही है.वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.61 फीसदी चढ़कर 1256.90 डॉलर प्रति आउंस पहुंच गया है.सराफा जानकारों के अनुसार आगे आने वाले शादी के सीजन को देखते हुए स्थानीय ज्वैलर्स की तरफ से भी मांग बढ़ी है.

यदि राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 और 99.5 शुद्धता का सोना 325 रुपए चढ़कर क्रमशः 30,175 रुपए और 30,025 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, वहीं इससे पहले यह स्तर 18 अक्टूबर 2016 को रहा था. हालांकि 8 ग्राम की गिन्नी 24,500 रुपए के स्तर पर बनी रही.जबकि उधर सोने की तरह चांदी में तेजी देखने को मिली. चांदी 600 रुपए चढ़कर 43,800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें 

आभूषण व्यवसायी के कई ठिकानों पर आयकर का छापा

तेलंगाना मुख्यमंत्री ने चढ़ाई सोने की मूंछे मंदिर में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -