धार : मध्यप्रदेश के धार जिले में एक युवती को मोहब्बत के जाल में फंसाया गया. इसके बाद शादी का झांसा देकर सालभर तक जिस्मानी रिश्ते बनाता रहा. जब मन भर गया तो उसने युवती से शादी करने से इंकार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी का नाम कृष्णा विश्वकर्मा है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक भोज अस्पताल के समीप रहने वाली एक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि कृष्णा को वह पहले से पहचानती है. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर धीरे धीरे दोस्ती, प्यार में तब्दील गई. इस दौरान कृष्णा ने युवती को पूरी तरह से अपने झांसे में फंसा लिया. आरोप है कि आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा किया और एक साल से युवती के साथ कई बार जिस्मानी रिश्ते बनाते हुए आ रहा था.
युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो कथित तौर पर कृष्णा ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.