Gigabyte AERO 14 लैपटॉप के फीचर्स आये सामने
Gigabyte AERO 14 लैपटॉप के फीचर्स आये सामने
Share:

हाल में मशहूर कंप्यूटर हार्डवेयर निर्माता कंपनी Gigabyte ने अपने आगामी लैपटॉप Gigabyte AERO 14 में टेक्नोलॉजी को देखते हुए कुछ फीचर्स एड किये है.  जिसका हाल ही में खुलासा हुआ है.  इस नए लैपटॉप में ग्रफ़िक्स टेक्नोलॉजी के अलावा और भी फीचर्स दिए गए है. वही इसे पहले से ज्यादा पतला और स्लिम बनाया गया है. इस नए लैपटॉप की मोटाई 19.9mm  है. वही इसमें HD IPS डिस्प्ले और इसके उपर एल्युमीनियम कवर दिया गया है. 

इसके फीचर्स की बात करे तो इसके डिस्प्ले रेसोलुशन को भी कंपनी ने पहले से बढ़ाकर 2560×1440 पिक्सल्स दिया है. जो गेम खेलने के साथ हैवी वर्क करने के लिये फायदेमंद रहेगा. वही 1TB स्टोरेज के साथ इसकी रैम को यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से 32GB DDR4-2400 तक बढ़ा सकते है. कनेक्टिविटी के लिए Gigabyte AERO 14लैपटॉप के साथ दो 4K एक्सटर्नल मॉनीटर्स को यूज किया जा सकता है, साथ ही इसमें HDMI 2.0 और मिनी डिस्प्ले पोर्ट्स भी दिए गए है. इसके साथ ही लैपटॉप में 94.24 Wh बैटरी लगाई गई है .

HP ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया यह खास लैपटॉप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -