HP ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया यह खास लैपटॉप
HP ने स्टूडेंट्स के लिए पेश किया यह खास लैपटॉप
Share:

मशहूर लैपटॉप निर्माता कंपनी  HP (Hewlett-Packard) ने हाल ही में अपनी खास पेशकश देते हुए  विंडोज 10 पर आधारित नया लैपटॉप लांच किया है. जो खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है. अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी HP ने इसे  HP ProBook x360 11 G1 एजुकेशन एडिशन नाम से लांच किया है. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गयी है. किन्तु इसे जल्दी ही उपलब्ध करवाया जायेगा. 

इसके फीचर्स की बात करे तो 11.6 इंच साइज की डिस्प्ले 1366×768 पिक्सल रेसोलुशन के साथ दी गयी है. वही लैपटॉप में क्वॉड-कोर 1.1 GHz इंटेल सेलरोन N4200 प्रोसेसर व  इंटेल का HD 505 ग्राफ़िक कार्ड भी दिया गया है. इसके अलावा 8GB RAM के साथ इसमें 256GB m.2 SSD स्टोरेज ड्राइव व विंडोज 10 प्रो 64-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

इसके साथ ही  HP ProBook x360 11 G1 एजुकेशन एडिशन में Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac , ब्लूटूथ 4.2, 1 माइक्रो एसडी पोर्ट, HDMI आउट, 2 USB 3.1 पोर्ट्स (जेन. 1) और 1 USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

जाने कौन सा लैपटॉप है आपके लिए है सबसे...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -