ताईवान में तूफान से 9 की मौत
ताईवान में तूफान से 9 की मौत
Share:

बीभजग : एक ओर भारत में अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है तो दूसरी ओर ताईवान में चक्रवाती तूफान साउडलर द्वारा चीन के पूर्वी तटवर्ती क्षेत्र को अपनी जद में लिया गया। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 230 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ बयार चली। इस दौरान करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों की ओर पहुंचा दिया गया। मामले में यह बात सामने आई है कि तूफान से हवाई यातायात के साथ रेल यातायात भी बाधित हुआ है। हालात ये हैं कि बारिश के कारण कई फ्लाईट्स को रद्द करना पड़ा वहीं बारिश और तेज़ हवा से रेलवे नेटवर्क भी प्रभावित हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार साउडलर द्वारा झेजियांग और जियांग्सी क्षेत्रों को भी अपनी जद में ले लिया गया। मामले में यह बात सामने आई है कि इस तूफान में झेजियांग में ही एक शहर में नौ लोगों की जान चली गई। तूफान से वेनचेंग काउंटी में 645 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बीते 100 वर्षों में बारिश का यह आंकड़ा सबसे ज़्यादा है। चक्रवाती तूफान के कारण 191 हाईस्पीड ट्रेनों के चक्के जाम हो गए। तो दूसरी और विद्युत प्रदाय और अन्य व्यवस्थाऐं बाधित हो गईं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -