SSC परीक्षाओं में सफलता के लिए अवश्य पढ़ें -
SSC परीक्षाओं में सफलता के लिए अवश्य पढ़ें -
Share:

आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की समान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है. बैंकिंग और SSC की परीक्षाओं में अक्सर समान्य ज्ञान से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न हमेशा आते है.

1 . BALLPOINT PEN का अविष्कार किसने किया ?
(A)  बीरो ब्रदर्स 
(B)  वाटरमैन ब्रदर्स 
(C)  बिक्क ब्रदर्स (Bicc Brothers)
(D)  राइट ब्रदर्स (Write Brothers)
उत्तर -(A)  बीरो ब्रदर्स 

2. ब्रोमिन है-
(A) ब्लैक सॉलिड 
(B)  रेड लिक्विड 
(C) रंगहीन गैस 
(D) अत्यधिक ज्वलनशील गैस
उत्तर -(B)  रेड लिक्विड 

3. टेट्राएथिल लैड का प्रयोग किया जाता है-
(A) दर्द निवारक के रूप में 
(B) अग्निशामक के रूप में 
(C) मच्छर मारक के रूप में 
(D)  पेट्रोल का योगज
उत्तर -(D)  पेट्रोल का योगज

4. इनमें से एक स्नेहक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A)  ग्रेफाइट
(B)  सिलिका
(C)  आयरन ऑक्साइड
(D)  हीरा
उत्तर -(A)  ग्रेफाइट

5. पानी के स्थायी कठोरता को किसके द्वारा हटाया जा सकता है—
(A)  सोडियम कार्बोनेट के द्वारा 
(B)  फिटकिरी के द्वारा 
(C)  पोटेशियम परमैंगनेट
(D)  लाइम
उत्तर -(A)  सोडियम कार्बोनेट के द्वारा 

6.  पानी में घुलनशील अधिकांश है
(A)  कपूर
(B)  सल्फर
(C)  आम नमक
(D)  चीनी
उत्तर -(D)  चीनी

7.  मार्श गैस है-
(A)  नाइट्रोजन 
(B)  ईथेन
(C)  मीथेन 
(D)  हाइड्रोजन
उत्तर -(C)  मीथेन 

8. पौधे के किस भाग से पौधे में भोजन और पानी में पंहुचता है -
(A) तना 
(B) जड़ें 
(C) पत्तियां 
(D) फूल
उत्तर -(A) तना 

9.  निम्नलिखित जीवों में से एक द्विआधारी विखंडन द्वारा पुन: उत्पन्न नहीं होता है.यह है-
(A) अमीबा
(B) प्लाज्मोडियम
(C) लीशमैनियता 
(D) पैरामिसियम
उत्तर -(C) लीशमैनियता 

10 . सेक्सुअल रिप्रोडक्शन है 
(A) विखंडन में विशेष कोशिका होती है 
(B) वह विधि जिसके द्वारा सभी प्रकार के जीव पुन्य: उत्पादन करते हैं
(C) आनुवंशिक रूप से समान संतानों को उत्पन्न करने की विधि 
(D) वह विधि जिसमे संतान उत्पत्ति में केवल एक ही अविभावक का प्रयोग किया जाता है.
उत्तर -(A) विखंडन में विशेष कोशिका होती है 

रेलवे की परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें कुछ खास

10 अप्रैल - जल संसाधन दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास

चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है

एसएससी ,पीएससी जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -