कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 के लिए प्रेक्टिस सेट
कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 के लिए प्रेक्टिस सेट
Share:

आने वाले कुछ ही दिनों में ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न , वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

पृथ्वी की सतह पर भूकम्प के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहते हैं ? 
A ) मध्य केंद्र
B ) उत्केन्द्र
C ) मूल केंद्र
D ) अन्तः केंद्र
उत्तर-उत्केन्द्र

विषमजालिकता की खोज किसने की थी ?
A ) ई. जे. बटलर
B ) ए. एफ. ब्लैकली
C ) जे. एच. ग्रेगी
D ) बी. बी. मुंडकर
उत्तर-ए. एफ. ब्लैकली

किस प्रसिद्द वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि में आसमान देखा ?
A ) गैलीलियो
B ) कोपरनिकस
C ) माइकल फैराडे
D ) न्यूटन
उत्तर-गैलीलियो

किस राज्य में वनों का सर्वोच्च प्रतिशत है ?
A ) उत्तर प्रदेश
B ) मिजोरम
C ) अरुणाचल प्रदेश
D ) असम
उत्तर-अरुणाचल प्रदेश

रक्त प्लेटलेट (बिम्बाणु ) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है ? 
A ) उनमें प्रमुख अभिकेन्द्रक होते हैं।
B ) उन्हें थ्रोम्बोसाइट भी कहते हैं।
C ) उनमें हीमोग्लोबिन नामक पिग्मेंट होता है।
D ) ये फेगोसाइटोसिस में निहित रहते हैं।
उत्तर-उन्हें थ्रोम्बोसाइट भी कहते हैं।

निम्नलिखित में से कौन पेशावर सदन का संस्थापक था ?
A ) बालाजी विश्वनाथ
B ) परशुराम त्रियंसुक
C ) बालाजी बाजी राव
D ) रामचन्द्र पंत
उत्तर-बालाजी बाजी राव

भारतीय राष्ट्रिय सेना का संस्थापक कौन था ?
A ) गांधी जी
B ) बालगंगाधर तिलक
C ) सुभाष चन्द्र बोस
D ) नेहरू
उत्तर-सुभाष चन्द्र बोस

कौन से दशक को औपनिवेशवाद समाप्त करने (डिकॉलोनिज़शन ) का युग कहते हैं ?
A ) 1980 के
B ) 1990 के
C ) 1950 के
D ) 1970 के
उत्तर-1950 के

उस गणतंत्र का नाम बताइये जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व जातियों का राजसंघ था?
A ) अवंती
B ) कौशल
C ) वज्जी
D ) गांधार
उत्तर-अवंती

सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो पढ़ें कुछ खास

समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान

बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में अब जल्द ही मिलेगी सफलता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -