आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -विज्ञान
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी  सामान्य -विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक.वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है-साइट्रिक अम्ल

दूध खट्टा होता है-उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण

मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है-सिल्वर नाइट्रेट

पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है-पश्चिम से पूर्व की ओर

प्याज व लहसुन में गंध होता है-उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण

x-किरणों की खोज की-रोन्ट्जन ने

स्कूटर के अविष्कारक-ब्राड शा

रिवाल्वर के अविष्कारक-कोल्ट

समुद्र की गहराई नापते हैं-अल्टी मीटर द्वारा

डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया-वाटशन व क्रिक ने

प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व-यूरिया

टेलिफोन के अविष्कारक-ग्राहम बेल

भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह-आर्य भट्ट

पेन्सिलीन की खोज की-एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने

चेचक के टीके की खोज की-जेनर ने

जीव विज्ञान के जन्मदाता-अरस्तु

डाइनामाइट के अविष्कारक-अल्फ्रेड नोबल

चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला आदमी-नील आर्म स्ट्रांग

अंतरिक्ष में जाने वाले पहले आदमी-यूरी गगारिन

आने वाली सरकारी की करें तैयारी और जल्द ही पाएं सफलता

19 अप्रैल का इतिहास -आज के दिन हुई सेटेलाइट कम्यूनिकेशन की शुरुआत

बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न

जानिए क्या कहता है आज 20 अप्रैल का इतिहास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -