समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017
समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -2017
Share:

आने वाले दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में भर्तियां होगीं और इस भर्ती में हम तभी सफल हो सकते है जब हमारी तैयारी अच्छी हो, यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करते है तो परीक्षाओं के दौरान आपको ज्यादा प्रेसर नहीं रहता और साथ ही साथ आप परीक्षाओं में सफलता भी पा सकते है. तो आइए अभी से करें तैयारी और आने वाली परीक्षाओं में पाएं सफलता-

टेलीविजन का अविष्कार किया-जे. एल. बेयर्ड

रडार का अविष्कार किया-टेलर एवं यंग

गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया-न्युटन ने

सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है-एसिटिक अम्ल

सबसे छोटी-स्टेपिज कान की

संसार का सबसे बडा पुष्प-रेफ्लेसीया

किस विटामिन में कोबाल्ट होता है-B12

एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है- B12

रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है-विटामिनA

विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है-बेरी बेरी

टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-आंत

रेबिज के टीके की खोज किसने की-लुई पाश्चर ने

हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज की-राबर्ट कोच(1982)

रक्त में पाया जाता है -लौह तत्व

एक्स किरणे हैं-विधुत चुम्बकीय किरणें

पानी में हवा का बुलबला होता है-अवतल लेंस

विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम

सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण-प्रकाश का अपवर्तन

इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन

ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है

यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला

यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे

मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण

कच्चे फलों को पकाने में काम आता है-एसिटिलीन

19 अप्रैल का इतिहास -आज के दिन हुई सेटेलाइट कम्यूनिकेशन की शुरुआत

आने वाली सरकारी की करें तैयारी और जल्द ही पाएं सफलता

सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर परीक्षाओं मे आते है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -