style="text-align: justify;">कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के सरफराज खान के साथ बहस के मुद्दे पर अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का बचाव किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उथप्पा ईडन गार्डन्स मैदान पर शनिवार को हुए मैच के बाद खान से भिड़ गए थे।
गम्भीर ने इसे साधारण घटना करार देते हुए कहा कि गुस्से में इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।
इसी साल आरसीबी टीम में शामिल किए गए 17 साल के मुम्बई के खान ने कथित तौर पर उथप्पा द्वारा अपना कॉलर पकड़ने का आरोप लगाया है। भारतीय आइस हॉकी टीम को चार लाख रुपये की सहायता देने वाले गम्भीर ने एक कार्यक्रम में कहा, "यह कोई बड़ी घटना नहीं है।
गुस्से और नोकझोंक में इस तरह की घटना हो जाती है। मीडिया को इसे बेकार में हवा नहीं देनी चाहिए।"
मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने हालांकि उथप्पा और खान के बीच हुई इस हाथापाई को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है।