गार्मिन ने लांच की हार्ट रेट सैंसर वाली स्मार्टवॉच
गार्मिन ने लांच की हार्ट रेट सैंसर वाली स्मार्टवॉच
Share:

स्मार्टवॉच कंपनी गार्मिन ने हाल ही में अपनी नयी स्मार्टवॉच Forerunner 35 GPS को लांच किया है. इसकी कीमत 15,990 रुपए है. इसे कंपनी द्वारा सिर्फ पेटीएम पर फ्रास्ट ब्लू, वाइट, लाइम लाइट और ब्लैक रंगों में उपलब्ध करवाया गया है. इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि गार्मिन Forerunner 35 GPS में हार्ट रेट सैंसर दिया गया है. 

इस नयी गार्मिन Forerunner 35 GPS में  म्यूजिक कंट्रोल्स सिस्टम दिया गया है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 9 दिनों का बैटरी बैकअप देती है साथ ही ट्रैनिंग मोड में यह वाच केवल 13 घंटों तक चल सकती है. इसमें हार्ट रेट सैंसर के अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशन और लाइव ट्रैकिंग फीचर दिया गया है. 

इस स्मार्टवॉच में दिए गए लाइव ट्रैकिंग फीचर की मदद से Forerunner 35 GPS स्मार्टवाच पहने यूजर को रियल टाइम में ट्रैक किया जा सकता है. वही एंड्राॅयड और विंडोज 10 मोबाइल्स के अलावा आई.ओ.एस. डिवाइसिस से अटैच हो सकने वाली Forerunner 35 GPS फिटनैस डाटा अपने आप गार्मिन कनैक्ट पर अपलोड कर सकती है.

सैमसंग की यह स्मार्टवॉच जनवरी में भारत में होगी लांच

सैमसंग ने पेश किया सिम लगाने वाली स्मार्टवॉच

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -