सैमसंग ने पेश किया सिम लगाने वाली स्मार्टवॉच
सैमसंग ने पेश किया सिम लगाने वाली स्मार्टवॉच
Share:

नई दिल्ली : कोरियन कंपनी सैमसंग के गियर s2 को बहुत पसंद किया गया था. एक शानदार वाच जिसके बेजल्स रोटेट करते है. साथ ही कई ऐसे फंक्शन जो मोबाइल में ही देखने को मिलते है. वही अब सैमसंग ने इसी स्मार्ट्स वाच का नया वर्जन गियर एस3 पेश किया है. जो पहले से ज्यादा देखने में भी ज्यादा आकर्षक है.

इस स्मार्टवॉच को हाल हि में अमेरिका में लांच किया गया था और अब कंपनी ने इसे कनाडा में लांच किया है. इसके 2 वेरिएंट पेश किये गए है गियर S3 क्लासिक और गियर S3 फ्रंटीयर. गियर एस3 की कीमत 469 कनाडाई डाॅलर है जो भारतीय कीमत के मुताबिक 23,795 रुपए की है. भारत में इसे कब लांच किया जायेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

फीचर्स को देखे तो गियर एस3 में 1.3 इंच का गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड डिस्प्ले लगा हुआ है. इसमें 768 एम.बी. रैम और 4 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसमें 380 एम.ए.एच. बैटरी लगी है जो 3 से 4 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे देगी. यह घडी टाइजन ओ.एस. पर आधारित है और सैमसंग कंपनी के ही चिपसेट एक्सीनाॅस 7270 के साथ आती है. सबसे खास बात आप इसमें सिम भी लगा सकते है. साथ ही LTE का उपयोग कर सकते है.

एक जिओ यूज़र को मिला जिओ का बिल, भुकतान करना होगा 27000 का

श्याओमी खुद के प्रोसेसर के साथ लांच कर सकती है यह फ़ोन

 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -