सैमसंग की यह स्मार्टवॉच जनवरी में भारत में होगी लांच
सैमसंग की यह स्मार्टवॉच जनवरी में भारत में होगी लांच
Share:

कोरियन कंपनी सैमसंग की स्मार्टवॉच गियर s2 को बहुत पसंद किया गया था. जिसके बाद हाल में पिछले दिनों  सैमसंग ने इसी स्मार्टवॉच का नया वर्जन गियर एस3 पेश किया था. जो पहले से ज्यादा देखने में भी ज्यादा आकर्षक है. वही इसे अमेरिका और कनाडा में लांच किया गया था. जिसके बाद अब सैमसंग अपनी स्मार्टवॉच गियर एस3 को जल्दी ही भारत में भी लांच करने वाली है. जिसके चलते इसे जनवरी में लांच किया जा सकता है. 

 इसके 2 वेरिएंट है, जिसमे  गियर S3 क्लासिक और गियर S3 फ्रंटीयर. गियर एस3 की कीमत 469 कनाडाई डाॅलर है जो भारतीय कीमत के मुताबिक 23,795 रुपए की है. किन्तु भारत में इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नही किया गया है. 

फीचर्स को देखे तो गियर एस3 में 1.3 इंच का गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड डिस्प्ले लगा हुआ है. इसमें 768 एम.बी. रैम और 4 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसमें 380 एम.ए.एच. बैटरी लगी है जो 3 से 4 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे देगी. यह घडी टाइजन ओ.एस. पर आधारित है और सैमसंग कंपनी के ही चिपसेट एक्सीनाॅस 7270 के साथ आती है. सबसे खास बात आप इसमें सिम भी लगा सकते है. साथ ही LTE का उपयोग कर सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -