इस तरह करें गणगौर व्रत और पूजन
इस तरह करें गणगौर व्रत और पूजन
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि गणगौर आने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप यह व्रत करें करें.

गणगौर व्रत कैसे करें - इसके लिए चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को प्रातः स्नान करके गीले वस्त्रों में ही रहकर घर के ही किसी पवित्र स्थान पर लकड़ी की बनी टोकरी में जवारे बोना चाहिए. ध्यान रहे इस दिन से विसर्जन तक व्रती को एकासना (एक समय भोजन) रखना चाहिए. इसी के साथ इन जवारों को ही देवी गौरी और शिव या ईसर का रूप माना जाता है. आप सभी को बता दें कि जब तक गौरीजी का विसर्जन नहीं हो जाता (करीब आठ दिन) तब तक प्रतिदिन दोनों समय गौरीजी की विधि-विधान से पूजा कर उन्हें भोग लगाना चाहिए. वहीं गौरी, उमा, लतिका, सुभागा, भगमालिनी, मनोकामना, भवानी, कामदा, भोग वर्द्विनी और अम्बिक.

मां गौरी के सभी रुपों की पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से पूजा करनी चाहिए. इसी के साथ इस व्रत को करने वाली स्त्रियों को दिन में केवल एक बार ही दूध पीकर इस व्रत को करना चाहिए. कहा जाता है गौरीजी की इस स्थापना पर सुहाग की वस्तुएं जैसे कांच की चूड़ियां, सिंदूर, महावर, मेहंदी, टीका, बिंदी, कंघी, शीशा, काजल आदि चढ़ाई जाती हैं. वहीं सुहाग की सामग्री को चंदन, अक्षत, धूप-दीप, नैवेद्यादि से विधिपूर्वक पूजन कर गौरी को अर्पण किया जाता है. इसी के साथ अब गौरीजी को भोग लगाया जाता है और भोग के बाद गौरीजी की कथा कही जाती है. इसमें कथा सुनने के बाद गौरीजी पर चढ़ाए हुए सिंदूर से विवाहित स्त्रियों को अपनी मांग भरनी चाहिए. अब इसके बाद चैत्र शुक्ल द्वितीया (सिंजारे) को गौरीजी को किसी नदी, तालाब या सरोवर पर ले जाकर उन्हें स्नान कराएं. इसके बाद गौरी-शिव को स्नान कराकर, उन्हें सुंदर वस्त्राभूषण पहनाकर डोल या पालने में बिठाएं.

अब शाम को एक शोभायात्रा के रूप में गौरी-शिव को नदी, तालाब या सरोवर पर ले जाकर विसर्जित करें. विसर्जन करने के बाद इसी दिन शाम को उपवास भी खोला जाता है और पूजन में मां गौरी के दस रुपों की पूजा की जाती है. मां गौरी के दस रुप इस प्रकार है. आप सभी को बता दें कि इस व्रत को करने से उपवासक के घर में संतान, सुख और समृ्द्धि में बढ़ावा होता है.

गणगौर पर्व पर जरूर गाये यह गीत

जानिये गणगौर पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -