कोरोना और लॉक डाउन के बीच श्मशान घाट में आधे हुए अंतिम संस्कार
कोरोना और लॉक डाउन के बीच श्मशान घाट में आधे हुए अंतिम संस्कार
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस समय लोग अपने घरों में हैं, सड़कें सुनसान हैं. इसका प्रभाव अब देश में होने वाली मौत के आंकड़ों पर भी पड़ता नज़र आ रहा है. देश के विभिन्न शहरों के श्मशान घाट से जो रिपोर्ट सामने आई है, वो बताती है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से शवदाह के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है. इसकी कई वजहें हैं, जिनमें रोड एक्सिडेंट में भारी किल्लत भी शामिल है. 

वहीं कुछ शहरों में अंतिम संस्कार करने वालों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे प्राचीन और बड़े श्मशान निगमबोध घाट पर इस समय शवदाह की संख्या आधी हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण यहां शमशान घाट को दिन में दो बार सैनिटाइज़ किया जा रहा है. वहीं जो भी आ रहा है उससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. वहीं, यदि लोधी रोड स्थित श्मशान घाट की बात करें, तो यहां सैनिटाइज़ेशन का कोई इंतज़ाम नहीं है.

शवदाह में कमी आने की मुख्य वजह ये बताई जा रही हैं...

- लॉकडाउन के कारण लोग दूर से शव नहीं ला पा रहे हैं.

- सड़क पूरी तरह बंद हैं, तो एक्सिडेंट में काफी गिरावट आई है, लिहाजा मृतकों की संख्या में कमी.

- प्रदूषण, साफ-सफाई होने के कारण भी इस पर असर पड़ा है.

HDFC की दो प्रमुख नियुक्ति पर RBI ने लगाई रोक, कहा- पहले CEO नियुक्त करो

घर बैठे ATM से निकाल पाएंगे कैश, जानें कैसे

केंद्र सरकार के इस राहत पैकेज से मिट सकता है कोरोना संक्रमण

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -