पाए झींगुर की आवाज से छुटकारा
पाए झींगुर की आवाज से छुटकारा
Share:

झींगुर के शरीर के सामने के हिस्से में दो पतले और लम्बे एंटीना होते है. जिन्हे ये हमेशा हिलाते रहते है. झींगुर के तीन जोड़ी पैर होते है जिनमें पिछले पैर बड़े और मुड़े हुए होते है जिनकी मदद से ये छलाँग लगाते है. नर झींगुर मादा झींगुर से छोटा होता है. थोड़ा गोल मटोल दिखाई देता है.
 
1-एक चौड़े मुंह के कंटेनर या बर्तन में पानी भर दें. इसमें गुड़ मिला दें. इस बर्तन को झींगुर दिखने वाली जगह रख दें. गुड़ की खुशबु से खिंचकर झींगुर इस बर्तन में इकट्ठे हो जायेंगे. और झींगुर की आवाज आनी बिल्कुल बंद हो जाएगी.

2-चूहे पकड़ने के चिपचिपे गोंद वाले  “ग्लू बोर्ड”  झींगुर के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है. बोर्ड के बीच में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर डाल दें. इन ग्लू  बोर्ड को जहाँ झींगुर अधिक होते हो वहाँ रख दें. झींगुर इनमे चिपक जायेंगे. आवाज करना बंद कर देंगे. 

3-तेज लाइट को देखकर झींगुर आकर्षित होते है. बाहर की लाइट के बल्ब बदल कर पीले रंग के ” बग लाइट ” वाले बल्ब लगा दें. या सोडियम लाइट वाले बल्ब लगाएँ. इस रौशनी को कीड़े ,झींगुर आदि नहीं देख पाते. जिसके कारण ये दूर रहते है.

घर की छोटी छोटी समस्याएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -