इस साल जनवरी महीने में 2019 Maruti Suzuki Wagon R लॉन्च हुई थी. तीसरे जेनरेशन वाली 2019 Wagon R कंपनी की Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है. यह देखने में ग्लोबल वेरिएंट से अलग है. Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने 2019 Wagon R को 7 वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च किया था. 2019 Wagon R की शुरुआती कीमत 4.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 5.8 लाख रुपये तक जाती है. आज हम आपको इस कार से जुड़ी पांच ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसे पहले से और भी खात बनाती है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से
Honda Africa Twin पावरफुल इंजन के साथ इस समय होगी लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Maruti Suzuki की 2019 Wagon R एडवांस्ड 5th जेनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर काम करती है. बता दें कि Heartect प्लेटफॉर्म पर Ignis, Dzire, Baleno और नई Ertiga जैसी कारें काम करती हैं. पुराने मॉडल के मुकाबले 2019 Wagon R के भार को घटाया गया है. इसके साथ ही इसमें नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.नई Wagon R में 1.0-लीटर K10 इंजन के साथ नया 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन भी दिया गया है. कि 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन Swift, Dzire और Ignis जैसी कारों में इस्तेमाल किया जाता है. मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट 1.0-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 67 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm की करता है.
ये ख़ास बाइक देती है 80 से ज्यादा का माइलेज
कंपनी ने 1.2-लीटर K-सीरीज इंजन 6000 आरपीएम पर 82 PS की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता प्रदान की है. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. 1.0 लीटर इंजन 22.5 Km/l और 1.2-लीटर इंजन 21.5 Km/l की माइलेज देता है.Maruti Suzuki ने अपनी 2019 Wagon R का Zxi वेरिएंट भी उतारा है, जो केवल 1.2-लीटर इंजन में आता है. इसका टॉप-स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन से लैस है. ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, 2 स्पीकर्स, ड्यूर एयरबैग्स, शामिल हैं.
TVS Apache RTR 160 4V से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिये तुलना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार है जब Wagon R में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को स्पोर्ट करता है. इस नए सिस्टम में वॉयस कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे पहले के मुकाबले इसमें बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है. हालांकि, लोवर-स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में टच-स्क्रीन सिस्टम नहीं मिलता है, लेकिन यह SmartPlay के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB, Aux-in फीचर्स के साथ आता है. 2019 Wagon R की लंबाई 3655 मिलीमीटर, चौड़ाई 1620 मिलीमीटर और ऊंचाई 1675 मिलीमीटर है. पुराने वर्जन से इसकी तुलना की जाए, तो इसकी लंबाई और चौड़ाई की बढ़ाया गया है. जबकि, इसकी ऊंचाई कम की गई है. इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है. पुरानी वर्जन में इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर था. इसके बूट स्पेस को पुराने मॉडल के मुकाबले 180 लीटर की जगह बढ़ाकर 341 लीटर किया गया है.
Honda अपनी BS-6 टू-व्हीलर इस दिन कर सकती है लॉन्च