उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ करते चार आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ करते चार आतंकी ढेर
Share:

श्रीनगर: भारतीय सेना को उत्तरी कश्मीर में एक बड़ी सफलता मिली है. खबर मिली है कि भारतीय सेना ने चार आतंकियों को दो अलग-अलग जगहों में मार गिराया है. यह स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. उत्तरी कश्मीर में सोमवार को ही पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय ठिकानों पर भारी गोलीबारी करते हुए इन आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही मार गिराया है.

अभी घुसपैठियों के खिलाफ सैन्य अभियान लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर जारी है, खबर मिली है कि दो घुसपैठिए उत्तरी कश्मीर में जिला बारामुला के अतंर्गत उड़ी सेक्टर के रामपुर सब सेक्टर और दो कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में मारे गए है. 

खबर मिली है कि इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. दूसरी तरफ पुंछ के केरनी और दिगवार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर किया गया है. इस गोलीबारी में दो बच्चों की मौत की खबर मिली है जिसमे एक नौ साल का लड़का और लड़की शामिल है. आपको बता दे कि इससे पहले भी उड़ी के जोरावर इलाके में 26 सितंबर को भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सेना ने इस एनकाउंटर में एक आतंकी को भी मार गिराया था. 

पहली महिला रक्षामंत्री का घाटी का पहला दौरा

सुरक्षा बल कर रहे जीनत समेत, 5 आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

श्रीनगर में आतंकी हमला, 1 की मौत 14 घायल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -