बसपा से निष्कासित चार विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली
बसपा से निष्कासित चार विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली
Share:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित चार विधायकों ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. हाथी की सवारी करने वालों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कमल खिलाने की जिम्मेदारी दे दी.

सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की रैली के ठीक अगले दिन सोमवार को बसपा से जीते चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए. यद्यपि भाजपा से बढ़ी नजदीकियों के चलते बसपा ने इन्हें पहले ही निष्कासित कर दिया था.

भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चारों विधायकों का स्वागत किया. मौर्य ने सहारनपुर जिले के बेहट से विधायक महावीर राणा, खीरी के पलिया से विधायक रोमी साहनी, शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा और बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र से विधायक ओम कुमार को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

इन विधायकों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि इनके आने से भाजपा मजबूत होगी. उन्होंने विधायकों के हवाले से बसपा के भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया. यह भी बताया कि बहन जी बसपा नेताओं से कहती हैं कि दलितों का उत्पीड़न जितना ज्यादा होगा उतना ही वोट पक्का होगा.

मिर्ची झोंककर विधायक पर जानलेवा हमला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -