MP दुखद खबर: भाजपा नेता शिवराज सिंह लोधी का हुआ निधन, CM ने जताया दुःख
MP दुखद खबर: भाजपा नेता शिवराज सिंह लोधी का हुआ निधन, CM ने जताया दुःख
Share:

मध्यप्रदेश: लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व भाजपा नेता शिवराज सिंह लोधी को लेकर एक बड़ी खबर आई है. जी दरअसल वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. मिली जानकारी के तहत उनका निधन भोपाल के चिरायु अस्पताल में हुआ है. आप सभी को हम यह भी बता दें कि लंबे समय से पूर्व सांसद शिवराज लोधी बीमार चल रहे थे, उसके बाद ही उन्हें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिफ्ट किया गया था. यहाँ उनका इलाज किया जा रहा था, और इलाज के दौरान आज पूर्व सांसद शिवराज लोधी ने दम तोड़ दिया। उनके निधन के बाद अब कई नेताओं ने दुःख जताया है.

आप सभी को बता दें कि शिवराज सिंह लोधी 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. वहीँ मध्यप्रदेश के दमोह सीट से भाजपा की तरफ से उन्हें लोकसभा सांसद चुना गया था. अब समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रेणता के रूप में उन्हें याद किया जा रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- ''दमोह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी के निधन की दुःखद सूचना मिली है, उनका जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।''

वही उनके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा- ''दमोह के पूर्व सांसद भाजपा के वयोवृद्ध नेता आदरणीय शिवराज लोधी “शिवराज भैया" ने अस्वस्थता के दौरान भोपाल में अंतिम सांस ली, समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान नेता का जाना अपूरणीय क्षति है।मै विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।'' इसी के साथ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- ''दमोह लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद श्री शिवराज सिंह लोधी के निधन की दुखद सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति''

ब्लैक फंगस के लिए गाइडलाइन्स तैयार करेगा AIIMS, जान बचाने के लिए निकाली जा रहीं आँखें

'आप तो आमिर खान का बेटा हो' सुनते ही भड़कीं इरा खान, ट्रोलर को लगाई लताड़

INX केस: सीबीआई की याचिका पर हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता चिदंबरम को भेजा नोटिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -