सपाट बंद हुआ शेयर बाजार
सपाट बंद हुआ शेयर बाजार
Share:

नई दिल्ली : आज मंगलवार को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन दोपहर बाद हैवीवेट इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट होने से बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और वह सपाट बंद हुए .जबकि इसके पहले सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 35,350 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी की शुरुआत 42 अंक की बढ़त के साथ 10,758 के स्तर पर हुई थी.

उल्लेखनीय है कि बढ़त के साथ खुलने वाले बाजार की दशा दोपहर बाद अचानक बदल गई.आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में कमजोरी दिखी , जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी दिखी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी टूटकर 16635.31 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट रही. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.14 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ .

आपको बता दें कि आज जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 8 अंक यानी 0.023 फीसदी बढ़कर 35,216 पर और निफ्टी 2 अंक यानी 0.021 फीसदी बढ़कर 10,717पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी हलकी बढ़त देखी गई.बीएसई 8 अंक की तेजी के साथ 35,216.32 के स्तर पर बंद हुआ , वहीं एनएसई 2 अंक बढ़कर 10,717 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

फोर्टिस की खरीदी में मुंजाल-बर्मन की शानदार पेशकश

2020 तक 20 अरब डॉलर का हो जाएगा भारत का फार्मा निर्यात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -